डर लगता है मरना होगा...
फिर से जीना होगा
एक और जनम लेकर
दोबारा तुमसे मिलने का इंतज़ार करना होगा
इस जनम लगाये इतने साल तुमने
जो जल्दी मिलना हो तुमसे
तोह क्या करना होगा?
डर लगता है मरना होगा
क्या यूँ ही हाथ छूट जायेंगे?
जो साँसों के बंधन टूट जायेंगे
यह कहानी हो जायेगी यहीं ख़तम
जो यह लम्हे गुज़रा हुआ कल हो जायेंगे
यादों की गलिओं से
फिर एक बार होकर गुज़रना होगा
डर लगता है मरना होगा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment